अंगुलिया टूट गई

अंगुलिया टूट गई पत्थर तराशते तराशते जब बनी सूरत यार की.. तो खरीददार आ गये !!!

माँ का चेहरा भी हसींन है

माँ का चेहरा भी हसींन है तस्बीह के दानो की तरहा……. मैं प्यार से देखता गया और इबादत होती गयी|

आप से कहना ज़रूर था

अब आप आ गए हैं तो आता नहीं है याद वर्ना हमें कुछ आप से कहना ज़रूर था

कई लोग मुस्कराते हैं..

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं मैं रो पड़ूँ तो कई लोग मुस्कराते हैं…

मैं क्यों कहूँ

मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो, क्या उसे नहीं मालूम की उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता …

मधुमक्खियां डंसती रहीं

यादों की मधुमक्खियां डंसती रहीं वो गया जो छत्ते पे पत्थर मार कर|

कितना चालाक मेरा यार

कितना चालाक मेरा यार सितमगर निकला उस ने तोहफे में घड़ी दी है मगर वक़्त नही..

ख़याल को दुनिया बना लिया

दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश, हमने तेरे ख़याल को दुनिया बना लिया!

वफ़ा तलाश करता था

कल का आशिक़ वफ़ा तलाश करता था, आज का आशिक जगह तलाश करता है!

सच का सामना कर लो

तुम भी सच का सामना कर लो बैठो सुकून से सामने अपने आईना कर लो!

Exit mobile version