तुम कभी गलतफहमी में

तुम कभी गलतफहमी में रहते हो…कभी उलझन में रहते हो , इतनी जगह दी है तुमको दिल में तुम वहाँ क्यों नहीं रहते…!!

उसके रूठने की

उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है, बात-बात पर ये कहना, सोंच लो .. फ़िर मैं बात नही करूंगी।

बड़े हादसे होने लगे

बड़े हादसे होने लगे आज मेरे भी शहर में, कोई दिल चुरा ले गया और पता न चला|

किस बात से

किस बात से खफा हो बस इतना बता दो, वजह जानकर हम खुद को सजा देना चाहते है !!

दिल खामोश सा

दिल खामोश सा रहता है आज कल…. मुझे शक है कहीं मर तो नही गया

जिन्दगी प्यार की

जिन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है… कोन सी चीज महुब्बत से बड़ी होती है|

मंज़िल का पता है

मंज़िल का पता है न किसी राहगुज़र का बस एक थकन है कि जो हासिल है सफ़र का…

बहुत खुशनसीब होते है

बहुत खुशनसीब होते है ना वो लोग। जिनके हाथो में मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती……

समझदारी इसी में

समझदारी इसी में है की, कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा भरोसा मत कीजिये, जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो !!

अब तो आंखे भी

अब तो आंखे भी थक गई तेरी याद में रोते-रोते,कम्बख्त दिल है कि तुजे भुलाना ही नही चाहता|

Exit mobile version