Bahut kuch sikha jati h zindagi, Hasa ke rula jati hain zindagi, Jee sako jitna utna jee lo dosto, Kyuki bahut kuch baki rah jata h Aur khatm ho jati hain zindagi…
Tag: Hindi Shayri
नाराजगी नींदों की
नाराजगी नींदों की….. कशमकश ख्यालों की….
देख ज़िन्दगी इस तरह ना रुला
देख ज़िन्दगी इस तरह ना रुला मुझे, मै खफा हुआ तो छोड़ दूँगा तुझे भी…!!!
हैरान कर दिया उसने आँसुओं की वजह
हैरान कर दिया उसने आँसुओं की वजह पूछ कर, जो शक़्स कभी मुझको मुझसे ज़्यादा जानता था…!!!
काश तुझ पर भी लागू होती आर.टी.आई
काश तुझ पर भी लागू होती आर.टी.आई, ऐ जिन्दगी….तुझसे बहुत से जवाब चाहिए…!!!
अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना
अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना, दाेस्त लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं..!!
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो..
रहता हूं किराये के घर में
रहता हूं किराये के घर में… रोज़ सांसों को बेच कर किराया चूकाता हूं…. मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी… बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं…. जल जायेगा ये मेरा घर इक दिन… फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं…. खुद के सहारे मैं श्मशान तक भी ना जा सकूंगा… इसीलिए जमाने में… Continue reading रहता हूं किराये के घर में
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता, बातचीत किसी से भी हो, ख्याल तेरा ही रहता है…!!!
तू उदास न रहा कर
तू उदास न रहा कर तुझे वास्ता है हमारा , एक तेरा ही चेहरा देख कर तो हम अपना गम भुलाते हैं…!!!