तू इतना प्यार कर

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके !!

मेरी नासमझी की

मेरी नासमझी की भी हद ना पूछिए दोस्तों, उन्हें खोकर हम फिर उन जैसा ही ढूढ रहे हैं….

मुझे बेपनाह मोहब्बत

मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, चाहो तो मेरी “साँसो की तलाशी ले लो….

भूल बैठा है

भूल बैठा है वो मेरा नाम न जाने कब से दिल ने सदियों से जिसे अपना बना रखा है …

उठा कर कफ़न

उठा कर कफ़न , ना दिखाना चेहरा मेरा उनको उसे भी तो पता चले के यार का दीदार न हो तो कैसा लगता है…!!!

बड़ी भूल हुई

बड़ी भूल हुई समझा प्यार है नफ़रत में जिन्दादिली कमाल है

मेरा प्यार सच्चा था

मेरा प्यार सच्चा था इस लिये तेरी याद आती है, अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है तो अब यादों मे मत आना…..

बड़ी देर कर दी

बड़ी देर कर दी, उसने मेरा दिल तोड़ने में…!!! ना जाने कितने शायर, मुझसे आगे निकल गये…!!

तुम कभी कभी

तुम कभी कभी गुस्सा कर लिया करो मुझसे यकीन हो जाता है कि अपना तो समझते हो….

इतनी उदास न हो…

इतनी उदास न हो……ऐ जिन्दगी..! खोते वही हैं, जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं….

Exit mobile version