बस इतनी सी बात

बस इतनी सी बात समंदर को खल गई एक काग़ज़ की नाव मुझपे कैसे चल गई..

ना जाने कितनी बार

ना जाने कितनी बार अनचाहे किया है सौदा सच का, कभी जरुरत हालात की थी और कभी तकाज़ा वक़्त का|

नूर बना देता है

वक़्त बेनूर को नूर बना देता है, वक़्त फकिर को हुजूर बना देता है, वक़्त की कदर करो ऐ दोस्तो, क्योंकि वक़्त कोयले को भी कोहिनुर बना देता हैं ।

मिठास रिश्तों में

मिठास रिश्तों में बढ़ाएं तो कोई बात बने… मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है…

छोड़ दिया सबको

छोड़ दिया सबको बिना वजह तंग करना, जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे अपनी याद क्या दिलाना !!

कब लोगों ने

कब लोगों ने अल्फ़ाज़ के पत्थर नहीं फेंके वो ख़त भी मगर मैंने जला कर नहीं फेंके ठहरे हुए पानी ने इशारा तो किया था कुछ सोच के खुद मैंने ही पत्थर नहीं फेंके इक तंज़ है कलियों का तबस्सुम भी मगर क्यों मैंने तो कभी फूल मसल कर नहीं फेंके वैसे तो इरादा नहीं… Continue reading कब लोगों ने

अनमोल चीज़ है

आग भी क्या अनमोल चीज़ है बातों से भी लग जाती है…

जींदगी गुज़र गई

जींदगी गुज़र गई सारी कांटो की कगार पर, और फुलो ने मचाई है भीड़ हमारी मजार पर|

एक नया दर्द

एक नया दर्द एक नया दाग़ मेरे सीने में छोड़ देती है… रातें अक्सर मेरे कमरे की दहलीज़ पर ही दम तोड़ देती है|

डूब कर सूरज ने

डूब कर सूरज ने मुझे और भी तनहा कर दिया । मेरा साया भी अलग हो गया मेरे अपनों की तरह

Exit mobile version