साँसों को मोहब्बत है

साँसों को मोहब्बत है धड़कन से,हम्हे ऐसी मोहब्बत है तुमसे|

ना ढूंढ मेरा

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में… वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है|

मेरा रफीक़ मुझको

मेरा रफीक़ मुझको आजमाने लगा फिर मोहब्बत का मजा आने लगा|

खुद को ही खुद में

खुद को ही खुद में उलझा लिया मैंने.. मुझे वहम था, तुझे सुलझा लिया मैंने..

खुदा की बन्दगी..

खुदा की बन्दगी.. शायद अधूरी रह गई.. तभी तेरे मेरे दरमियाँ.. ये दूरी रह गई..

रिश्ता तोडना मेरी

रिश्ता तोडना मेरी फितरत में नहीं, हम तो बदनाम है रिश्ता निभाने के लिये..

दर्द आवाज छीन लेता है

दर्द आवाज छीन लेता है, खामोशी बेवजह नहीं होती..

साहिब ए अकल

साहिब ए अकल हो तो एक मशविरा तो दो…. एहतियात से इश्क करुं या इश्क से एहतियात…..

कुछ रिश्तों को

कुछ रिश्तों को ता-उम्र तरसते रहे, कुछ लोग वक़्त से पहले बिछड़ गए|

ख़ुद के लिए

ख़ुद के लिए या ख़ुदा के लिए जीने की तमन्ना थी, तुम कब ज़िंदगी बन गए रूह को इल्म ही ना हुआ|

Exit mobile version