ये सच है

ये सच है की वो मेरी जिंदगी है, और ये भी तो सच है की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं !!

नमाजी हम भी है

नमाजी हम भी है लेकिन तरीका अलग है अपना….. नजर पढते है शिद्दत से और सजदा दिल से करते है…..

मोहब्बत की दास्ताँ

मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया, पर महबूब को मनाने में, अब भी नाकाम हूँ मैं..!!

बुरा हो वक्त

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं, बड़ो को छोटे भी आंखे दखाने लगते हैं, अमीर के घर भूल कर भी मत जाना, हर एक चीज की कीमत बताने लगते है।

ना जाने किसका

ना जाने किसका मुकद्दर संवरने वाला है…! वो एक किताब मे चिट्ठी छुपा के निकली है…

काग़ज़ पे तो

काग़ज़ पे तो अदालत चलती है.. हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

दिल के मलबे में

दिल के मलबे में दबा पड़ा हूँ मैं… जिस्म के कमरे में भूकम्प आया था….

तुझे पाने की चाह

तुझे पाने की चाह में इतना कुछ खोया है….. की अब तू मिल भी जाए तो भी अफ़सोस होगा….

मैं तो फिर भी

मैं तो फिर भी इंसान हूँ,बहक जाना फितरत में शामिल है मेरी हवा भी उसको छूने के बाद देर तक नशे में रहती है|

मोहब्बत ऐसी धडकन हैं

मोहब्बत ऐसी धडकन हैं जो समझाई नही जाती….ज़ुबां पे दिल की बेचैनी कभी लाई नही जाती….

Exit mobile version