कमी नहीं हैं

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं। मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं हैं ऊपर उठने की आदतडालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है… प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है —- !!

सूरज की परस्तार है दुनिया

डूबे हुए तारों का,ये मातम नहीं करती चढ़ते हुए सूरज की परस्तार है दुनिया

भाई की खुशियों के लिये

फोड़ देती है अपना गुल्लक भी भाई की खुशियों के लिये भगवान के अलावा बहनें भी मनोकामना पूर्ण करती है !!!

आपको गिरने का डर नही लगता ?

परिन्दे से किसी ने पूछा,, “आपको गिरने का डर नही लगता ? परिन्दे ने क्या गजब का जवाब दिया, ”मै इन्सान नही जो ज़रा सी ऊँचाई पा कर अकड़ जाऊ।।

चलनें दो ज़रा आँधियाँ

चलनें दो ज़रा आँधियाँ हकीकत की… न जाने कौन से झोंकें में अपनों के मुखौटे उड़ जाए…

जीवन शतरंज के खेल की तरह है

जीवन शतरंज के खेल की तरह है और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे है…., आपकी हर चाल के बाद, अगली चाल वो चलता है…. आपकी चाल आपकी “पसंद” कहलाती है.., और.., उसकी चाल “परिणाम” कहलाती है….

शराफत के किस्से

अब छोड़ो ये शराफत के किस्से, दुनिया के दस्तुर और दिलों के हिस्से, सब मुकद्दर के हाथों की कठपुतलियां हैं, कभी तुम अच्छे कभी हम अच्छे!!!!

राधे राधे

आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ………ये पढने के बाद एक “आह” और एक “वाह” जरुर निकलेगी… कृष्ण और राधा स्वर्ग में विचरण करते हुए अचानक एक दुसरे के सामने आ गए विचलित से कृष्ण- प्रसन्नचित सी राधा… कृष्ण सकपकाए, राधा मुस्काई इससे पहले कृष्ण कुछ कहते राधा बोल? उठी- “कैसे हो द्वारकाधीश ??” जो… Continue reading राधे राधे

मासूमियत

मासूमियत का इससे पवित्र प्रमाण कहीं देखा है ???? एक बच्चे को उसकी माँ मार रही थी और बचाने के लिये बच्चा माँ को ही पुकार रहा था…

Exit mobile version