ये जलजले यूँ ही बेसबब नहीं आते

ये जलजले यूँ ही बेसबब नहीं आते.. ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई दीवाना तड़पता होगा…

बादल हो या बियर का नशा

बादल हो या बियर का नशा… अचानक से छा ही जाता है… प्यार हो या चेहरे पे पिंपल…सबकी नज़र मे आ ही जाता है.. दाँत का दर्द हो या गर्ल फ्रेंड की शादी, आँखो मे आँसू आ ही जाते है….

मैं उसकी आँख के हर खवाब में

मैं उसकी आँख के हर खवाब में कुछ रंग भर पाऊँ मेरे अल्लाह मुझको सिर्फ इतनी हैसियत देना

हमने कब कहा कीमत समझो

हमने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी… , हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते…. …… ……….

मेरी गली से गुजरा.. घर तक

मेरी गली से गुजरा.. घर तक नहीं आया, , , , अच्छा वक्त भी करीबी रिश्तेदार निकला… …… ………..

बिन तेरे मुझको ज़िंदगी

बिन तेरे मुझको ज़िंदगी से ख़ौफ़ लगता है, किश्तों में मर रहा हूँ रोज़ लगता है……..

अब कोई शनासा भी दिखाई नहीं

अब कोई शनासा भी दिखाई नहीं देता बरसों मैं इसी शहर का महबूब रहा हूँ

गीली लकड़ी सा इश्क

गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है…. ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है….

फल तो सब मेरे दरख्तों के पके हैं

फल तो सब मेरे दरख्तों के पके हैं लेकिन इतनी कमजोर हैं शाखें कि हिला भी न सकूँ

Exit mobile version