हकीकत से बहुत

हकीकत से बहुत दूर है ख्वाहिश मेरी… फिर भी एक ख्वाहिश है,कि एक ख्वाब मेरा हकीकत हो जाए

मुस्कुराहटें झूठी भी

मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं, यारों, इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो…

कभी तो सोच

कभी तो सोच कि वो श़ख्स कितना था बुलंद,जो बिछ गया तेरे कदमों मे आसमान की तरह…

यदि सफलता एक

यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगन्ध। जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे “अच्छी सोच” “अच्छा विचार” “अच्छी भावना” मन को हल्का करता है!

हमी से सीखी है

हमी से सीखी है वफ़ा-ऐ-मोहब्बत उसने, जिससे भी करेगा… कमाल करेगा ।

कौन कहता हे

कौन कहता हे भगवान आते नहीं तुम मीरा के जेसे बुलाते नहीं

ना मिला सुकून

ना मिला सुकून तो खतम ज़िन्दगी कर ली, नदी ने जाकर समंदर में खुदखुशी कर ली…!!!

सीख जाओ वक्त

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना… कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते..!!

हो सके तो

हो सके तो अब के कोई सौदा न करना, मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ………

छुप के आता है

छुप के आता है कोई हर रात मेरे ख्वाब सजाने, फूल हर सुबह महकते है सिरहाने मेरे …

Exit mobile version