सारे अरमान माँग लो

प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो , रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो, तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा, फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…

ना हूरों की तमन्ना

ना हूरों की तमन्ना है और न मैं परियो पे मरता हूँ… वो एक भोली सी लड़की है मैं जिसे प्यार करता हूँ!

अच्छा हुआ कि

अच्छा हुआ कि तूने हमें तोड़ कर रख दिया, घमण्ड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का …..

जब सवालो के जवाब

जब सवालो के जवाब मिलना बंद हो जाए तो समझ लो एक मोड़ लेना हैं रास्ते और रिश्ते में।।

जो जले थे

जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये..

भरी ‪‎महफ़िल‬ में

भरी ‪‎महफ़िल‬ में इश्क़ का ‪‎जिक्र‬ हुआ हमने तो सिर्फ़ ‪आप‬ की ओर देखा और लोग ‪‎वाह‬-वाह कहने लगे…

जिदंगी गुजर ही जाती है

जिदंगी गुजर ही जाती है, तकलीफें कितनी भी हो; मौत भी रोकी नही जाती, चाहें तरकीबें कितनी भी हो ।

रंग बातें करें

रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए|

हमसे मत पूछिए

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में, अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

वफ़ा का ज़िक्र

वफ़ा का ज़िक्र छिड़ा था कि रात बीत गई, अभी तो रंग जमा था कि रात बीत गई…

Exit mobile version