आखों की ख्वाहिशों को हर वक़्त दरकिनार किया, ये सोचकर कि खुदा देखा नहीं पूजा जाता है।
Tag: प्यारी शायरी
मेरी ज़िन्दगी में
मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद भी उसी तरह है, जैसे सर्दी की चाय में अदरक का स्वाद|
एक नींद है
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती, और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।
हवाए हड़ताल पर है
हवाए हड़ताल पर है शायद, आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई..
इस खामख्याली में
इस खामख्याली में, मगरूर वो रहते हैं… सब हुनर उन्हीं के हैं, हर ऐब हमारा है….
परिंदे भी नहीं रहते
परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में, हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में
बड़ा सख्त मिज़ाज है
बड़ा सख्त मिज़ाज है वो शख्स, उसे याद रहता है कि मुझे याद नहीं करना…
तू मोहब्बत से
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल हार जाने का हौसला है मुझे…!!!
बेअसर कहाँ होती है
बेअसर कहाँ होती है दुआ कोई भी. .या तेरी कुबूल होगी..या मेरी कुबूल होगी..
सबकुछ निभा गया
वो तो मैं था कि पागल सबकुछ निभा गया, ज़िंदगी भर वर्ना मुह्ब्बत कौन करता है..