सौ बार खत निकालकर देखा है जेब से…; हम जो समझ रहे हैं वो उसने लिखा ही नहीं
Tag: जिंदगी शायरी
आसमाँ की ऊंचाई नापना
आसमाँ की ऊंचाई नापना छोड़ दे ए दोस्त…. ज़मीं की गहराई बढ़ा… अभी और नीचे गिरेंगे लोग
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया
इज़हार-ए-याद करुँ
इज़हार-ए-याद करुँ या पूछूँ हाल-ए-दिल उनका, ऐ दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का
तुझसे बिछडकर ना देखा
तुझसे बिछडकर ना देखा गया मिलाप किसी का, तट पर बैठे सभी परिंदें उडा़ दिए हमने।
दिल❤बेजुबान है
दिल ❤ बेजुबान है तो क्या …..? तुम यूँ ही तोड़ते ? रहोगे ……?
दोनों आखों मे अश्क
दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना हम तुम्हे याद किया करते हैं
जिंदगी तो अपने ही तरीके से
जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है…. औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं। सुबहे होती है , शाम होती है उम्र यू ही तमाम होती है । कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है. क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है… Continue reading जिंदगी तो अपने ही तरीके से
जरा सी बात देर तक रुलाती रही
जरा सी बात देर तक रुलाती रही, खुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही, कोइ मिल के खो गया तो कोइ खो के मिल गया, जिन्दगी हमको बस ऐसे ही आजमाती रही|
वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई
वो चूड़ी वाले को, अपनी कलाई थमा देती है. . . जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके. .