पहले तो अपने दिल की रजा जान जाइये फिर जो निगाहे यार कहे मान जाइये कुछ कह रही है आप की सीने की धड़कने, मेरी सुनिये तो दिल का कहा मान जाइये एक धुप सी जमी है आखो के आस पास आप है तो आप पर कुर्बान जाइये।
Tag: जिंदगी शायरी
कहाँ तो तय था
कहाँ तो तय था चिरागां हरेक घर के लिए कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए |
बैठे थे अपनी मस्ती में
बैठे थे अपनी मस्ती में की अचानक तड़प उठे, आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !!
यादों की हवा
यादों की हवा चल रही है, शायद आँसुओं की बरसात होगी .
मुनासीब हो तो
मुनासीब हो तो बात कर लिया करो यार… वरना हमें तो पता ही है अजीज नहीं हम तेरे
सिर्फ वक्त ही
सिर्फ वक्त ही गुजारना हो तो किसी और को आजमा लेना, हम तो चाहत और दोस्ती दोनों इबादत की तरह करते है|
सिखा दिया हैं
सिखा दिया हैं जहाँ ने, हर जख्म पे हसना….!! ले देख जिन्दगी, अब मै तुझ से नही डरता….!!
पूछ लेते वो
पूछ लेते वो बस मिजाज मेरा कितना आसान था इलाज मेरा |
तलाश तो सिर्फ
तलाश तो सिर्फ सुकून की होती है.. नाम रिश्तों का चाहे कुछ भी रख लो..
आओ मिलकर ढूंढ ले
आओ मिलकर ढूंढ ले वजह, फिर से एक हो जाने की.. यूँ एक-दूसरे से बिछड़कर, ना तुम अच्छे लगते हो और ना हम..