जब ख्वाबों के रास्ते ज़रूरतों की ओर मुड़ जाते हैं तब असल ज़िन्दगी के मायने समझ में आते हैं
Category: Shayari
ताल्लुकातों की हिफ़ाज़त
ताल्लुकातों की हिफ़ाज़त के लिये बुरी आदतों का होना भी ज़रूरी है, ऐब न हों तो लोग महफ़िलों में नहीं बैठाते………..??
उस से कह दो वो अब नहीं
उस से कह दो वो अब नहीं आए मैं अकेला बड़े मज़े में हूं
तेरी रूह का मेरी रूह से
तेरी रूह का मेरी रूह से निकाह हो गया हैं जैसे… तेरे सिवा किसी और का सोचूँ तो नाजायज़ सा लगता हैं….
हम जमाने की नज़र में थे
हम जमाने की नज़र में थे यकीनन, तेरी नज़र से पेश्तर, तेरी नज़र में जो आये, हो गए सुर्खरू पहले से भी बेहतर।
यही अंदाज़ है मेरा समन्दर फ़तह करने का
यही अंदाज़ है मेरा समन्दर फ़तह करने का मेरी काग़ज़ की कश्ती में कई जुगनू भी होते है..
आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को
आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को, सपनो के लिए तो ज़मी जरूरी है.. सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा, जीने के लिये
तेरी मोहब्बत-ए-हयात को..
तेरी मोहब्बत-ए-हयात को… लिखु किस गजल के नाम से….ღ ღ तेरा हुस्न भी जानलेवा…तेरी सादगी भी कमाल हैं…ღ
वह कितना मेहरबान था
वह कितना मेहरबान था, कि हज़ारों गम दे गया… हम कितने खुदगर्ज़ निकले, कुछ ना दे सके उसे प्यार के सिवा।
मेरी ख्वाइश थी कि मुझे
मेरी ख्वाइश थी कि मुझे तुम ही मिलते, मगर मेरी ख्वाइशों की इतनी औकात कहाँ…..