Tumne dekhi hi nahi hamari phoolon si wafa Ham jis par khilte hain usi par murjha bhi jate hain…?
Category: Sad Bewafa Shayri
कौन कहता हे
कौन कहता हे भगवान आते नहीं तुम मीरा के जेसे बुलाते नहीं
ना मिला सुकून
ना मिला सुकून तो खतम ज़िन्दगी कर ली, नदी ने जाकर समंदर में खुदखुशी कर ली…!!!
सीख जाओ वक्त
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना… कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते..!!
हो सके तो
हो सके तो अब के कोई सौदा न करना, मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ………
छुप के आता है
छुप के आता है कोई हर रात मेरे ख्वाब सजाने, फूल हर सुबह महकते है सिरहाने मेरे …
इश्क़ बना कर
हमारे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख लो… आपकी हर धड़कन कहेगी उनकी वफ़ा मैं कुछ और बात थी…!!
ऐ खुदा इश्क़
ऐ खुदा इश्क़ में दोनों को मुकम्मल कर दे उसे दीवाना बना दे….. मुझे पागल कर दे
जिसे शिद्दत से
जिसे शिद्दत से चाहो, वो मुद्दत से मिलता है ..। बस मुद्दत से ही नहीं मिला कोई शिद्दत से चाहने वाला
तेरी हसरत मुझे
तेरी हसरत,मुझे आज फिर छत पर ले आई है.. मांग लूंगा तुझे, किसी टूटते हुए सितारे से..