हम जिनसे प्यार करते है

हम जिनसे प्यार करते है उनसे नाराज हो सकते है, लेकिन नफ़रत कभी नहीं कर सकते !!

ना तोल मेरी मोहब्बत

ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल लगीं से, देख कर मेरी चाहत को तराजू टूट जाते हैं

नाज़ुक मिजाज है

नाज़ुक मिजाज है वो परी कुछ इस कदर.. पायल जो पहनी पाँव मै तो छम-छम से डर गई..

वहाँ तक तो साथ चलो

वहाँ तक तो साथ चलो ,जहाँ तक साथ मुमकिन है , जहाँ हालात बदल जाएँ , वहाँ तुम भी बदल जाना …

जिस कदर मेरी

जिस कदर मेरी ख्वाहिशों की पतंग उड़ रही है, एक न एक दिन कटकर लूट ही जानी है….

आँधियों जाओ अब करो

आँधियों जाओ अब करो आराम, हम खुद अपना दिया बुझा बैठे

बदल जाती हो तुम …

बदल जाती हो तुम ….. कुछ पल साथ बिताने के बाद…… यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा…

समंदर बेबसी अपनी

समंदर बेबसी अपनी किसीसे कह नहीं सकता, हजारों मील तक फैला है फिर भी बह नहीं सकता !!

पहले ढंग से

पहले ढंग से तबाह तो हो ले….. मुफ़्त में उसे भूल जाएँ क्या …?

कुछ तो सम्भाला होता…

कुछ तो सम्भाला होता…. मुझे भी खो दिया तुमने…..

Exit mobile version