मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख…………… तेरी धडकने न बंद हो जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।।
Category: लव शायरी
पहले क्षमा मांगता है
जो पहले क्षमा मांगता है वह सबसे बहादुर है, जो सबसे पहले क्षमा करता है वह सबसे शक्तिशाली है, और जो सबसे पहले भूल जाता है वह सबसे सुखी है !
कसर नहीँ छोङी
छोङो ना यार , क्या रखा है सुनने और सुनाने मेँ किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने मे!
मेरे साथ ही
“ऐ – नसीब… ‘जरा एक बात तो बता…?? क्या सब को आजमाते हो, या बस मेरे साथ ही दुश्मनी है..!!
फिर भी न सुधर पाए हम
ए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी ‘फिर वही प्यार फिर वही तुम
अपने ही लोग स्वादानुसार
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी, अपने ही लोग स्वादानुसार इस्तेमाल करने लगे हैं.
ढूंढने चले हो
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो जाओ पर याद रखना!!! तलाश हमीं पर आकर ख़त्म होगी तुम्हारी!!!
इक तु ही सब
इक तु ही सब से ज्यादा याद आती है, इक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है, किसी रात सो जाऊँ जो तुझे याद किये बिना, कसम से तु ख्वाबों में आ के अपनी याद दिलाती हैं..
किसी इंसान का
आप किसी इंसान का दिल बस तब तक दुखा सकते हो, जब तक वो इंसान आपको प्रेम करता है ।
उदास रहता है
उदास रहता है मोहल्ले की बारिशों का पानी आजकल—- —सुना है कागज की नाव बनाने वाले बच्चे अब बड़े हो गये है —!