मै सो रहा था ओढ के चादर नसीब की, घर की ज़रूरतों ने अचानक जगा दिया..
Category: याद
चमत्कार बहुत होते हैं !
माना के मुमकिन नहीं तेरा, मेरा एक हो जाना ! पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते हैं !
आइना होती है
आइना होती है ये जिंदगी .. तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी ।।
कुछ ऐसे हो गए हैं..
कुछ ऐसे हो गए हैं.. इस दौर के रिश्ते..! जो आवाज़ तुम ना दो.. तो बोलते वो भी नही..!
कब के मर चुके है
अंदर से तो कब के मर चुके है हम, ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है !!
लोग कहते है
लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए.. और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए……..?
तहजीब की मिसाल
तहजीब की मिसाल गरीबो के घर पे है… दुपट्टा फटा हुआ है लेकिन सर पे है ..!!
है परेशानियाँ यूँ तो
है परेशानियाँ यूँ तो, बहुत सी ज़िंदगी में…. तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता….
पस्त हौंसले वाले
पस्त हौंसले वाले, तेरा साथ क्या देंगे जिंदगी!! इधर आ जा, हम तुझे गुज़ारेंगे|
अगर पाना है मंझिल
अगर पाना है मंझिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते है जिन्हें सहारा मिल जाता|