मेला लग जायेगा उस दिन शमशान में…. जिस दिन में चला जाऊंगा आसमान में….!!
Category: प्यारी शायरी
सच को तमीज़ नहीं
सच को तमीज़ नहीं बात करने की.. जुठ को देखो कितना मीठा बोलता है ।
तुझे मोहोब्बत भी
तुझे मोहोब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी.. अब तो बात नफरत की है, सोच तेरा क्या होगा !!
जिंदगी को रात कर गया
आदत मेरी अंधेरो से डरने की डाल कर… एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया ।
एक दिल धड़कता है
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है..
इश्क़ मरता कहाँ है
इश्क़ मरता कहाँ है यारों…. ये तो दो टुकड़ों में जिया करता है….!!
आदी है हम
मुझे लहज़े खफ़ा करते हैं तुम्हारे, लफ़्जों के तो ख़ैर आदी है हम|
लोग आँसुओं से भी
लोग आँसुओं से भी पढ़ न ले उनका नाम , बस इसी कशमकश में हमने रोना छोड़ दिया..!!
फ़ासलों से दोस्ती कर ली
नज़दीकियाँ अब अख़रने लगी थी उन्हें… कुछ यूँ भी मैंने फ़ासलों से दोस्ती कर ली|
यूँ रुलाया ना कर
यूँ रुलाया ना कर जिंदगी हर बात पर., जरूरी तो नहीं की…. हर किसी की किस्मत में चुप कराने वाला भी हो !!