बडी कश्मकश है मौला थोडी रहमत कर दे.. या तो ख्वाब न दिखा, या उसे मुकम्मल कर दे|
Category: प्यारी शायरी
एक ख्वाब ही था
एक ख्वाब ही था जिसने साथ ना छोड़ा … हकीकत तो बदलती रही हालात के साथ…..
अपनी जुल्फों को हवाओं में
बलखाने दे अपनी जुल्फों को हवाओं में जूड़े बांधकर तू मौसम को परेशां न कर !!!
तकिये के नीचे
तकिये के नीचे दबा के रखे है तुम्हारे ख़याल, एक तस्वीर, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल.!
इंसान को बोलना
इंसान को बोलना सीखने में दो साल लगते हैं, लेकिन कोनसा लफ्ज़ कहाँ बोलना है, ये सीखने में पूरी ज़िन्दगी गुजर जाती है|
आदमी के शब्द
आदमी के शब्द नही बोलते….! उसका वक्त बोलता है…!!
मुझे मालूम है
मुझे मालूम है मेरी किस्मत में नहीं हो तुम लेकिन ..। मेरे मुकद्दर से छुपकर मेरे एक बार हो जाओ ..।
तज़ुर्बा है मेरा
तज़ुर्बा है मेरा…. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है, संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे हैं…!
मैने हर दौर मे
मैने हर दौर मे हर नसल के कातिल देखे! मै मुहबत हूँ, मेरी उमर बढी है यारो!
काश वो आकर कहे
काश वो आकर कहे, एक दिन मोहब्बत से……!! ये बेसब्री कैसी ? तेरी हूँ, तसल्ली रख…!!