मुझ पे एहसान है

मेरे टूटे हुए पाए तलब का मुझ पे एहसान है। तेरे दर से उठ कर कहि अब जाया नही जाता। मोहब्बत असल में मक्कमूल वो राजे हकीकत है । समझ में आ गया है पर समझाया नही जाता । मोहब्बत के लिए कुछ खास दिल मक्कसुस होते है । ये वो नगमा है जो हर… Continue reading मुझ पे एहसान है

एक लम्हें पर भी

तुम्हारे.. एक लम्हें पर भी मेरा हक़ नहीं… ना जाने… तुम किस हक़ से मेरे हर लम्हें में शामिल हो

जिंदगी सस्ती हो गयी है

आजकल जिंदगी सस्ती हो गयी है साहब….!!! और जीने के तरीके महँगे हो गए है….!!!

दूरियाँ जब बढ़ी तो

दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी… फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही|

कुछ लोग कहते है

कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं, उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं|

तेरी जुल्फों से गुज़र जायें

मेरी उंगलियाँ फिर तेरी जुल्फों से गुज़र जायें , जब तू पलकें झुकाकर फिर मेरी ज़िन्दगी में चली आये…

उसके लबो पे

उसके लबो पे ठहरे मेरा नाम कभी ख्वार की तक़दीर में हो ये इनाम कभी इक जुल्फ में उलझा हुआ नादान दिल रुखसार को हो उसका एहतराम कभी ये निगाहों के समंदर हैं तूफ़ान लिए इस खोई किश्ती को मिले आराम कभी ये दुनिया एक मयखाना हैं और वो साकी इस वास्ते जिन्दा हूँ के… Continue reading उसके लबो पे

बुरा नहीं हूँ

बुरा नहीं हूँ मैं जुदा नहीं हूं मैं तुमसा ही हूँ खुदा नहीं हूँ मैं |

हर एक लकीर

हर एक लकीर, एक तजुर्बा हैं जनाब, झुर्रियां चेहरों पर, यूँ ही आया नहीं करती….!!!

मेरी ख़ामोशी से

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं..

Exit mobile version