तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
Category: लव शायरी
तू इतना प्यार कर
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके….!!
मोहब्बत नहीं करते
बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।
हर दिल से खेलती है
वो बेईमान नेता सी है, हर दिल से खेलती है, मै भोली जनता सा हूँ, हर बार उसीको चुनता हुं!!
अगर प्यार करती
अगर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?
खुद ही दे जाओगे
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
हाल ए दिल
बस मे होता गर हाल ए दिल बयाँ करना तो कसम से हम आईने को भी रुला देते…
मेरी बात सुन
मेरी बात सुन पगली अकेले हम ही शामिल नही है इस जुर्म में…. जब नजरे मिली थी तो मुस्कराई तू भी थी.
तेरे इश्क ने
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को; ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है..”
शब्दों की प्यास
शब्दों की प्यास किसे है मुझे तो तुम्हारी खामोंशियों से इश्क है,,,