मैंने तो माँगा था

मैंने तो माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में , वाह रे चाहने वाले तूने तो आग ही लगा दी जिंदगी में !!

मैं कोशिश करता हुँ

मैं कोशिश करता हुँ कि पूरे दिन काम कर के इतना थक जाऊँ.. की बिस्तर पर जातें हीं नींद आ जाए ना की तेरी याद…

फिर वहीं लौट के

फिर वहीं लौट के जाना होगा यार ने कैसी रिहाई दी है..!!

रात बाकी थी

रात बाकी थी जब वो बिछड़ी थी.. ज़िन्दगी गुज़र गयी रात बाकी है.!!

तेरे होंटो से

तेरे होंटो से मेरे होंट लगे रहे इस क़दर सिगरेट खुदखुशी कर ले जलन के मारे|

जब तालीम का

जब तालीम का बुनियादी मकसद नौकरी का हासिल करना होगा, तो समाज में नौकर ही पैदा होंगे रहनुमा नहीं….

छू जाते हो

छू जाते हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर, ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीँ❗❗

ये जो मुस्कराहट का

ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने… दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!

एक ही चीज़ है

एक ही चीज़ है, जो बहुमत को नहीं मानती, और वह है मनुष्य की अंतरात्मा..

जिन्दगीं में किसी का

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं, दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता हैं, अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी हैं..!!!

Exit mobile version