तेरे हुस्न से कितना मुख़्तलिफ़ तेरी ज़ात का पहलू इतने नर्म होंठो से कितना सख़्त बोलते हो तुम|
Category: प्यारी शायरी
तेरी यादों का सिलसिला
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का सिलसिला, गुफ्तगू जिससे भी हुई पर खयाल तेरा ही रहा…!!
मतलबी दुनिया के लोग
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है,हाथों में पत्थर लेकर , मैं कहाँ तक भागूं ,शीशे का मुकद्दर लेकर!!
बच्चे की मुस्कान
बच्चे की मुस्कान, आपके गिरे चेहरे को भी मुस्कुराने पर मज़बूर कर देता है।
यहाँ कोई मेरा
यहाँ कोई मेरा अपना नहीं है …!! चलो अच्छा है कोई खतरा नहीं है ..!!
तुम्हारे बाद हम
तुम्हारे बाद हम जिसके भी होंगे, उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा !!
अपने वालों को
शतरंज का एक नियम बहुत ही शानदार है कि चाल कोई भी चलो पर अपने वालों को नहीं मार सकते…।।
जिंदगी मे बस
जिंदगी मे बस इतना कमाओ की.. जम़ीन पर बैठो तो.. लोग उसे आपका बडप्पन कहें.. औकात नहीं…..
ख़त जो लिखा मैनें
ख़त जो लिखा मैनें ईमान के पते पर, डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते…
अपनी हालत का
अपनी हालत का खुद को एहसास नहीं है मुझको…. मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं…..!!!!