देख कर मुझे गुम हो गई ” मुझ में परछाई ने मेरे अँधेरा देख लिया
Tag: WhatsApp
आँख पर शीशा
आँख पर शीशा लगाया है कि महफ़ूज़ रहे…..!!! तेरी तस्वीर जो पानी में बनाई हुई है…..!!!
कल फिर जो तुमको देखा
कल फिर जो तुमको देखा दीवार की ओंट से ज़िन्दगी फिर मुस्कुरा उठी नजरों की चोट से
रंग उन अनकही बातो का
रंग उन अनकही बातो का आज भी हरा है जाने कितने पतझड बीत गये….
कुछ देर के सवालो मे..!
उलझा उनको कुछ देर के सवालो मे..! हमने जी भर के देख लिया उनको..!!
मोहब्बत सिर्फ देखने से
मोहब्बत सिर्फ देखने से नहीं, कभी कभी बातो से भी हो जाती है…
जिन पर लुटा चूका था
जिन पर लुटा चूका था मैं दुनिया की दौलतें उन वारिसों ने मुझको कफ़न नाप कर दिया
हम तो बस
हम तो बस सवाल है जवाब अगर नही है,,तो आपका
अब हवाएँ ही
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला…जिस दिए में जान होगी,, वो दिया रह जाएगा
कहानी ख़त्म हुई
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई… कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए..