जब वक़्त करवट लेता हैं

जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों… तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!

न हथियार से मिलते हैं

न हथियार से मिलते हैं न अधिकार से मिलते हैं , दिलों पर कब्जे बस प्यार से मिलते हैं…..

छुपे छुपे से रहते हैं

छुपे छुपे से रहते हैं, सरेआम नहीं हुआ करते… कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं, उनके नाम नहीं हुआ करते !!!

वो थे पापा

जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से हँसा रहा था, वो थे पापा. . . ❤ जब मैं सो रहा था तब कोई चुपके से सिर पर हाथ फिरा रहा था , वो थे पापा. . . ❤ जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था… Continue reading वो थे पापा

मेरे सब्र का ना ले इम्तिहान

मेरे सब्र का ना ले इम्तिहान …मेरी खामोशी को सज़ा ना दे… ??जो तेरे बगैर ना ज़ी सके…उसे ज़िन्दगी की दुआ ना दे…!!

ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार

ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया .खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया |.

मेरे लिए एहसास मायने रखता है

मेरे लिए एहसास मायने रखता है रिश्ते का नाम,चलो……तुम रख लो

तुझे चाहते हुए बहुत दूर

तुझे चाहते हुए बहुत दूर आ गये हमअब तेरी बारी है बता दे मेरी मंजिल कहां है..

उदास लम्हों की न कोई याद रखना

उदास लम्हों की न कोई याद रखना; तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना; किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम; बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

वो सजदा ही क्या

वो सजदा ही क्या… जिसमे होश रहे सर उठाने का…

Exit mobile version