मिलने को तो

मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत तो हम खुद से भी न कर पाये !!

मुझे याद आ आ कर

मुझे याद आ आ कर इतना बेचैन ना करो, बस एक यही सितम काफी है की तुम साथ नहीं हो !!

करीब आने की

करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर, करीब आकर पता चला की मोहब्ब्त तो फासलों में है !!

महफील भले ही

महफील भले ही प्यार करने वालो की हो, उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है !!

प्यार का रिश्ता भी

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बाते लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी !!

बस एक शख्स

बस एक शख्स मेरे दिल की जिद है, ना उससे ज्यादा चाहिए ना कोई और चाहिए !!

कैसे करूँ मैं

कैसे करूँ मैं साबित, कि तुम याद बहुत आते हो, एहसास तुम समझते नही, और अदाएं हमे आती नहीं

मोहब्ब्बत के एहसास ने

मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था,औरमुझे हुआ था !!

हमदर्दी ना करो

हमदर्दी ना करो, मुझसे ए मेरे हमदर्द यारो….. वो भी मेरे हमदर्द थे, जो दे गये दर्द हजारों…

आइना देख के बोले

आइना देख के बोले ये संवरने वाले अब तो बे मौत मरेंगे मेरे मरने वाले |

Exit mobile version