खुदा की बन्दगी..

खुदा की बन्दगी.. शायद अधूरी रह गई.. तभी तेरे मेरे दरमियाँ.. ये दूरी रह गई..

रिश्ता तोडना मेरी

रिश्ता तोडना मेरी फितरत में नहीं, हम तो बदनाम है रिश्ता निभाने के लिये..

दर्द आवाज छीन लेता है

दर्द आवाज छीन लेता है, खामोशी बेवजह नहीं होती..

साहिब ए अकल

साहिब ए अकल हो तो एक मशविरा तो दो…. एहतियात से इश्क करुं या इश्क से एहतियात…..

कुछ रिश्तों को

कुछ रिश्तों को ता-उम्र तरसते रहे, कुछ लोग वक़्त से पहले बिछड़ गए|

ख़ुद के लिए

ख़ुद के लिए या ख़ुदा के लिए जीने की तमन्ना थी, तुम कब ज़िंदगी बन गए रूह को इल्म ही ना हुआ|

आज पास हूँ

आज पास हूँ तो क़दर नहीं है तुमको, यक़ीन करो टूट जाओगे तुम मेरे चले जाने से|

आंसुओ को बहुत

आंसुओ को बहुत समझाया की तन्हाई में आया करो महफ़िल में हमारा मज़ाक न उडाया करो इस पर आंसू तड़प कर बोले इतने लोगो में आपको तन्हा पाते है इसलिए चले आते है|

होने को तो बहुत

होने को तो बहुत कुछ फिर से हो जाता है, लेकिन इश्क़ और इत्तेफ़ाक़ अक्सर नहीं हुआ करते !!

हो गए थे

हो गए थे जो कल शहीद वो सब तो आज भी जिंदा हैं लाशें तो वो हैं, जो शहादत पर शतरंज सजाये बैठे हैं ।

Exit mobile version