यूँ तो मशहूर हैं

यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से, मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं|

जो नजर से

जो नजर से गुजर जाया करते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं|

अलविदा कहते हुए

अलविदा कहते हुए जब मैंने मांगी उससे कोई निशानी वो मुस्कुरा के बोले मेरी जुदाई ही काफ़ी हैं तुझे रुलाने के लिए..!!

मेरी मसरूफियत के हर लम्हे

मेरी मसरूफियत के हर लम्हे में शामिल है उसकी यादेँ…सोचो मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा..

मुझे इस बात का ग़म

मुझे इस बात का ग़म नहीं की तुमबेवफा निकले, अफसोस तो इस बात का हैं कि लोग सच निकले…

खुशबू बनूं तेरी

खुशबू बनूं तेरी रूह की , महका दे तू मुझे |खो जांऊ मैं तुझमें , अपनाले तू मुझे ||

पिघलती बर्फ सी

पिघलती बर्फ सी है ये जवानीं ! जुड़ी है साथ सबके ये कहानीं !! जुबां से आग फिर भी हैं वो लगाते ! सुना फ़ितरत भी उनकी है पुरानी !!

मुझे इस बात का ग़म

मुझे इस बात का ग़म नहीं की तुमबेवफा निकले,अफसोस तो इस बात का हैं कि लोग सच निकले…

हर लम्हे में शामिल है

मेरी मसरूफियत के हर लम्हे में शामिल है उसकी यादेँ…सोचो मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा..

मुझे इस बात का

मुझे इस बात का ग़म नहीं की तुमबेवफा निकले,अफसोस तो इस बात का हैं कि लोग सच निकले…

Exit mobile version