हाथ जल गए

मेरा तो कुछ न हुआ हाथ जल गए उसके बुझा रहा था जो मुझको बड़ी सफ़ाई से..

हिम्मत इतनी थी

हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!

आज तो जिंदगी के

आज तो जिंदगी के मजे करो, क्योकि जिंदगी नही मिलेगी

जीना नहीं आता

जिंदगी सुंदर है पर मुझे. जीना नहीं आता, हर चीज में नशा है पर मुझे. पीना नहीं आता, सब मेरे बिना जी सकते हैं, र्सिफ मुझे दोस्तों के बिना…. जीना नहीं आता….!

अपना दर्द अपनो को

सब सो गए थे अपना दर्द अपनो को सुना कर मेरा भी कोई अपना होता तो मुझे भी नींद आ जाती…….

सहा ना जाये

सहा ना जाये के उसका लहजा सख्त ऐसा था, ये और बात थी, वो लब नाजुक फूलों जैसा था.

चोट लगती है

निगाहों से भी चोट लगती है… जनाब…. जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है…!!

मेरी जिंदगी में

वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में’ अपने मतलब के लिये और हम सोचते रहे की हमारी दुआ में दम था.. .

जिंदगी के पन्नों को

बारिश में रख दो इस जिंदगी के पन्नों को, ताकि धुल जाए स्याही, ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।

माना की तेरी

माना की तेरी नजर मे मै कुछ भी नही, मगर मेरी कदर तू उनसे पूछ जिन्हे पलटकर नही देखा मैने सिर्फ तेरे लिए…!!!

Exit mobile version