फिर पलको पे ठहर गई नमी..!! दिल ने कहा बस”एक तेरी कमी
Category: Whatsapp Shayri
बस दिलो के
बस दिलो के अल्फाज़ो कलम से उकेर देते है, लोग मुशायरा समझ,तारीफ़ कर देते है….
कुछ तो मन
कुछ तो मन और आँखों में पलती हैं, कहानिया सब कहाँ कागजों पे उतारी है!!!
महफील भले ही
महफील भले ही प्यार करने वालो की हो, उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है..
घुटन सी होने
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
थका दिया था
थका दिया था दोनों को ही किताबों ने.. एक पढ़कर सो गया..एक बेचकर..!!
किसी भी मुश्किल
किसी भी मुश्किल का अब किसको हल नहीं मिलता, शायद अब घरसे कोई मां के पैर छूंकर नहीं निकलता….
जीतने हंगामे थे
जीतने हंगामे थे सुखी टहनियों से झड़ गये पेड़ पर फल भी नहीं आँगन में पत्थर भी नहीं
नमक की तरह
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है, इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े !
प्यार मे ताकत हैं
प्यार मे ताकत हैं दुनिया को झुकाने की… वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बेर खाने की…!!!