वो आँख भी मिलाने की इजाजत नहीं देते और ये दिल उनको निगाहों में बसाने पे तुला है !
Category: Love Shayri
तेरे करीब आकर
तेरे करीब आकर बडी उलझन में हूँ, मैं गैरों में हूँ या तेरे अपनो में हूँ|
ज़िन्दगी का सफर
ज़िन्दगी का सफर इस कदर, ‘सुहाना’ होना चाहिए, सितम भी अगर हो तो, दिल ‘शायराना’ होना चाहिए।
अब के गुफ्तगू
ये खामोशी जो अब के गुफ्तगू के बीच ठहरी है, यही इक बात सारी गुफ्तगू में सबसे गहरी है|
हाथ थाम के चल दिए!!
जला कर हाथ पर दीप ,ख़ैर मांगते रहे उनके लिए… वो उठे और किसी ग़ैर का हाथ थाम के चल दिए!!
धोखा न खाइये जनाब
खूबसूरती से धोखा न खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, मांगती तो खून ही है!!!
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
सिर्फ महसूस किये जाते हैं .. कुछ एहसास कभी लिखे नहीं जाते…
कमाल करती है…
जीने वालों के कैसे कैसे हाल करती है….. ये ज़िन्दगी भी… कमाल करती है…
जब रोना आये तो
जब रोना आये तो फ़ूट के रो लो, और प्यार आये…तो गले लगा लो, प्यार मे बस यही दो सच है|
जिन्हें महसूस इंसानों के
जिन्हें महसूस इंसानों के रंजो गम नही होते वो इंसा हरगिज़ पत्थरों से कम नही होते|