बिक जायें बाज़ार में

बिक जायें बाज़ार में हम भी,लेकिन उस से क्या होगा जिस कीमत पर तुम मिलते हो,उतने कहाँ है अपने दाम !!

हर पन्ना तेरे नाम से

हर पन्ना तेरे नाम से रंग दिया है, मेरी डायरी से पुछ मोहब्बत क्या है|

इंतजार का क़ायल

मैं इंतजार का क़ायल ना था मगर तुमने लगा दिया मुझे दीवार से घड़ी की तरह|

सिर्फ धडकनें जानती हैं

दिल में कौन बसा है… ये राज सिर्फ धडकनें जानती हैं…

तुम कहो तो

तुम कहो तो मर भी जाऊँ मैं मगर इक शर्त है, बस कफ़न के वास्ते आँचल तुम्हारा चाहिए|

उनकी तासीर बेहद

उनकी तासीर बेहद कड़वी होती है… जिनकी गुफ्तगु ,शक्कर जैसी होती है…

इश्क की दुकानदारी

इश्क की दुकानदारी में घाटा बहुत हैं…. कोई नही खरीदता अश्को के मोती यहाँ… !!

न हाथ थाम सके

न हाथ थाम सके और न पकड़ सके दामन, बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई !!

सजदों में गुज़ार दूँ

सजदों में गुज़ार दूँ अपनी सारी ज़िन्दगी ‘फ़राज़’ एक बार वो कह दें कि मुझे दुआओं से मांग लो|

रंग तेरी यादो का

रंग तेरी यादो का ना उतरा अब तक.. लाख बार खुद को आँसुओ से धोया हमने..

Exit mobile version