हर मर्ज का इलाज मिलता नहीं दवाखाने से, अधिकतर दर्द चले जाते हैं सिर्फ मुस्कुराने से..
Category: English Shayri
बाजार सब को तौलता है
बाजार सब को तौलता है अब तराजू में, फन बेचते अपना यहाँ फनकार भी देखे।
समझदार हो गयी है
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है, हैसियत देख कर आगे बढ़ती है….
इतनी तो तेरी सूरत भी
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने, जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है !!
मत किया कर
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी..!!जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे…!!
कागज पे तो
कागज पे तो अदालत चलती है, हमें तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर है..!!
बहुत दिन हुए तुमने
बहुत दिन हुए तुमने, बदली नहीं तस्वीर अपनी! मैंने तो सुना था, चाँद रोज़ बदलता हैं चेहरा अपना!!
क्या ऐसा नही हो सकता …
क्या ऐसा नही हो सकता ….. हम प्यार मांगे, और तुम गले लगा कर कहो…. “और कुछ”
मेरी आँखों में
मेरी आँखों में आँसू की तरह एक रात आ जाओ, तकल्लुफ से, बनावट से, अदा से…चोट लगती है।
शाम महके तेरे
शाम महके तेरे तसव्वुर से, शाम के बाद फिर सहर महके..