मिलता तो बहुत कुछ है

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में, बस हम गिनती उसी की करते है जो हाँसिल ना हो सका !!

जो फ़ना हो जाऊं

जो फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना, ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है !

तेरे इश्क में

तेरे इश्क में डूब कर कतरे से दरिया हो जाऊँ मैं तुमसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ…

तुम कभी भी

तुम कभी भी मोहब्बत आजमा के देखना मेरी हम जिंदगी से हार जायेंगे मोहब्बत से नहीं.

तुम्हारे हँसने की वजह

तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ , बस इतना हैं तुमसे कहना………

कभी कभी मीलों दूर

कभी कभी मीलों दूर बैठा इंसान आपको जीने का सहारा दे सकता है और वो नहीं जो आपके करीब है।

अपना समझते हो

अपना समझते हो तो बुरा क्यों नहीं कहते हर वक्त की तारीफ बनावट सी लगे है

हर चीज़ वक़्त के साथ

हर चीज़ वक़्त के साथ बदलती है, बस अगर हम वक़्त के साथ चले तो…!!

वापसी का तो

वापसी का तो सवाल ही नही….. आँसुओ की तरह निकला हूँ मै…..

उसके जैसी कोई

उसके जैसी कोई दूसरी कैसे हो सकती है, अब तो वो खुद भी खुद के जैसी नहीं रही !!

Exit mobile version