आप ने नजर से

आप ने नजर से नजर जब मिला दी, हमारी जिंदगी झूम कर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी ना कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।

जिसकी तलाश है

जिसकी तलाश है उसको पता भी नहीं, हमारी चाहत को उसने समझा ही नहीं, हम पूछते रहे क्या उसे प्यार है, उसने कहा हमें पता ही नहीं।

अतीत अपने आप को

अतीत अपने आप को क्यों दोहराता है मिल कर कोई फिर क्यों खो जाता है जिंदगी भर साथ रहने का वादा क्यों किया जब तुम्हें सिर्फ बिछड़ना ही आता है|

फिर गलत फहमी में

फिर गलत फहमी में डाल कर चल दिये अब जाते जाते मुस्कराना जरुरी था क्या….

जिंदगी को इतनी सस्ती

जिंदगी को इतनी सस्ती भी मत बनाओ, की दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाये !!

आखों में भी चमक आ जाए..!!

जीवन को इतना शानदार बनाओ, कि आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!

एक नींद है

एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती, और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।

पत्थर लिए हर मोड़ पे

पत्थर लिए हर मोड़ पे कुछ लोग खड़े हैं इस शहर में कितने हैं मिरे चाहने वाले|

रूबरू होने की

रूबरू होने की तो छोड़िये, लोग गुफ़्तगू से भी क़तराने लगे हैं……ग़ुरूर ओढ़े हैं ,रिश्ते..अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं|

लौटाना भूल जाते हैं !

मोहबत भी एक उधार की तरह है.. लोग ले तो लेते हैं लौटाना भूल जाते हैं !

Exit mobile version