धड़कनें गूंजती हैं सीने में इतने सुनसान हो गए हैं हम|
Category: प्यारी शायरी
वो सुना रहे थे
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से। हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए|
हुआ था शोर
हुआ था शोर पिछली रात को…… दो “चाँद” निकले हैं, बताओ क्या ज़रूरत थीं “तुम्हे” छत पर टहलने की
बड़े सुकून से
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे…
कोई ऐसी सुबह
कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे, के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से..
जो तालाबों पर
जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैँ… वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते..!!!
बस यही सोच कर
बस यही सोच कर हर मुश्किलों से लड़ता आया हूँ…! धूप कितनी भी तेज़ हो समन्दर नहीं सूखा करते…।।
एक मुद्दत से
एक मुद्दत से तुम निगाहों में समाए हो…! एक मुद्दत से हम होंश में नहीं हैं ..!!
खरोंचों के होते है..
कभी कभी कुछ घाव खुद कि खरोंचों के होते है..
पहाड़ों के क़दों की खाइयाँ
पहाड़ों के क़दों की खाइयाँ हैं बुलन्दी पर बहुत नीचाइयाँ हैं है ऐसी तेज़ रफ़्तारी का आलम कि लोग अपनी ही ख़ुद परछाइयाँ हैं गले मिलिए तो कट जाती हैं जेबें बड़ी उथली यहाँ गहराइयाँ हैं हवा बिजली के पंखे बाँटते हैं मुलाज़िम झूठ की सच्चाइयाँ हैं बिके पानी समन्दर के किनारे हक़ीक़त पर्वतों की… Continue reading पहाड़ों के क़दों की खाइयाँ