प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे

प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे, मगर जब जब तुझे देखूँ दिल धङकने लगता है…!!!

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से, कि जिसने तुम्हे देखा भी नही, उसने भी तेरी तारीफ कर दी…!!!

जो दिल के आईने में हो वही हे प्यार के काबिल

जो दिल के आईने में हो वही हे प्यार के काबिल , वरना दिवार के काबिल तो हर तस्वीर होती हे ।

बेशक तुमहे गुस्सा करने का हक हे मुजपे

बेशक तुमहे गुस्सा करने का हक हे मुजपे. पर नाराजगी मे ये मत भुल जाना की हम बहुत प्यार करते हे तुमसे।

कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें

कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें, कोई सुने ना सुने ये खामोश नही रहती..

ये बारिश भी तुम सी है!

ये बारिश भी तुम सी है, जो थम गई तो थम गई।। जो बरस गई तो बरस गई, कभी आ गई यूँ बेहिसाब।। कभी थम गई बन आफताब, कभी गरज गरज कर बरस गई ।। कभी बिन बताये यूँ ही गुज़र गई कभी चुप सी है कभी गुम सी है ये बारिश भी सच… तुम… Continue reading ये बारिश भी तुम सी है!

Exit mobile version