न रूठना हमसे हम मर जायेंगे! दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे! प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं! दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे!
Category: प्यारी शायरी
मेरी ख़ामोशी की ख्वाहिश
मेरी ख़ामोशी की ख्वाहिश भी तुम, मेरी मोहब्बत की रंजिश भी तुम….
जिश हो दिल में
जिश हो दिल में तो… खुल के गिला करो….
आप दिल में रहते हो
भूलना भुलाना दिमाग़ का काम है साहिब…. आप दिल में रहते हो…. बेफिक्र हो जाओ….!!
रिश्ता कौन सा है..
निभाते नही है..लोग आजकल..! वरना..इंसानियत से बड़ा रिश्ता कौन सा है..
ये खुली-खुली सी जुल्फें
ये खुली-खुली सी जुल्फें, इन्हें लाख तुम सँवारो,…. जो मेरे हाथ से सँवरतीं, तो कुछ और बात होती!!..
जो आने वाले हैं
जो आने वाले हैं मौसम, उन्हें शुमार में रख… जो दिन गुज़र गए, उन को गिना नहीं करते…
एक अरसा गुजर गया
एक अरसा गुजर गया तुम बिन फिर तेरी यादे क्यों नहीं गुजर जाती इस दिल से |
छलक पड़ेंगे आँसू
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू.. कोई मुझसे ये ना पूछें मेरा दिल उदास क्यूँ है..
उसके लहजे बताते है..
हर शख्श नहीं होता अपने चेहरे की तरह, हर इंसान की हकिकत उसके लहजे बताते है..