हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में

हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में मोमकी तरह, अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे…तो उसकी वफ़ा को सलाम.

उठाकर फूल की पत्ती उसने

उठाकर फूल की पत्ती उसने बङी नजाकत से मसल दी,इशारो इशारो मेँ कह दिया की हम दिल का ये हाल करते है.

तेरी मोहब्बत भी किराये के घर

तेरी मोहब्बत भी किराये के घर की तरह थी,कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई .

वो अपना काम निकालते हैं

वो अपना काम निकालते हैं कुछ इस हुनर से कि आप धोखे खाकर भी उनसे मिला करते हैं.

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..।

आज अपनी फालतू चीजें बेच रहा हूँ मैं..!

आज अपनी फालतू चीजें बेच रहा हूँ मैं..!है कोई ऐसा जिसे मेरी शराफत चाहिए..।।

सिर्फ तूने ही कभी मुझको

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा ,जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र; खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना!

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है? अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता.

Exit mobile version