मुश्किल भी तुम हो

मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो , होती है जो सीने में , वो हलचल भी तुम हो ..!!

मुहब्बत नहीं है

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का.. बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!

कल क्या खूब इश्क़ से

कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया, कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया..!!

हम तो बिछडे थे

हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए, मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया।

काग़ज़ पे तो

काग़ज़ पे तो अदालत चलती है.. हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

फ़िक्र तो तेरी

फ़िक्र तो तेरी आज भी है.. बस .. जिक्र का हक नही रहा।

लोगो ने कुछ दिया

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ ऐ खुदा.. एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला!!

बड रहा है

बड रहा है दर्द गम उस को भूला देने के बाद याद उसकी ओर आई खत जला देने के बाद!

मेरी ‪खामोशियों‬ में

मेरी ‪खामोशियों‬ में भी ‪फसाना‬ ‪‎ढूँढ‬ लेती है बड़ी ‪शातिर‬ है ‪‎दुनिया‬ ‪मजा‬ लेने का ‪बहाना‬ ढ़ूँढ ‪लेती‬ है|

दर्द की एक बाढ़

दर्द की एक बाढ़ यूँ हमको बहा कर ले गई… या तो हम चीख़े नहीं या वक़्त ही बहरा रहा…

Exit mobile version