प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता, ना वक्त के साथ ना हालात के साथ।
Tag: WhatsApp
मेरी नासमझी की
मेरी नासमझी की भी हद ना पूछिए दोस्तों, उन्हें खोकर हम फिर उन जैसा ही ढूढ रहे हैं….
इतनी उदास न हो…
इतनी उदास न हो……ऐ जिन्दगी..! खोते वही हैं, जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं….
यादें क्यों नहीं
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं|
हम जिनके दीवाने है
हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे, हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे, तो हंस के कहने लगे, के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे..
तेरे ख्याल में
तेरे ख्याल में जब बे-ख्याल होता हूँ, ज़रा सी देर को सही बे-मिसाल होता हूँ।
आँखों की आवाज़
आँखों की आवाज़ कुछ और होती है, आंसू की आग कुछ और होती है … कौन चाहता है बिछड़ना अपनों से , पर किस्मत की बात कुछ और होती है |
बहुत शौक था
बहुत शौक था सब को जोङ के रखने का ! होश तब आया जब अपने वजूद के टुकङे देखे !!
बड़ा अजीब होता है
बड़ा अजीब होता है मोहब्बत का खेल, एक थक जाये तो दोनों हार जाते हैं।
आओ बताता हूँ…
आओ बताता हूँ… अपने दर्द कॊ क्यों नही दर्शाता हूँ… साहेब घर चलाना पड़ता है… इसलिए हर अपमान अपना सह जाता हूँ…