Yaadon Ke Sahare

Yaadon ki kimat wo kya jaane, Jo khud hi yaadon ko mita baithe hain, Yaadon ki kimat to unse puchoo jo yaadon ke sahare, Jindagi bita diya karte hain.

हल निकलेगा आज

कोशिश कर, हल निकलेगा आज नही तो, कल निकलेगा। अर्जुन के तीर सा निशाना साध, जमीन से भी जल निकलेगा । मेहनत कर, पौधो को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेगा । ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा । जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को, समन्दर से भी… Continue reading हल निकलेगा आज

सहा ना जाये

सहा ना जाये के उसका लहजा सख्त ऐसा था, ये और बात थी, वो लब नाजुक फूलों जैसा था.

मंजिल भी मिलेगी

मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं…!! क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं..!! “रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा; प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..! थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफ़िर; मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा…!!”

चोट लगती है

निगाहों से भी चोट लगती है… जनाब…. जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है…!!

मेरी जिंदगी में

वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में’ अपने मतलब के लिये और हम सोचते रहे की हमारी दुआ में दम था.. .

जिंदगी के पन्नों को

बारिश में रख दो इस जिंदगी के पन्नों को, ताकि धुल जाए स्याही, ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।

माना की तेरी

माना की तेरी नजर मे मै कुछ भी नही, मगर मेरी कदर तू उनसे पूछ जिन्हे पलटकर नही देखा मैने सिर्फ तेरे लिए…!!!

सरे बदन को

सरे बदन को आँखें बनाकर राह तको.. … के सारा खेल ये मोहब्बत में, इंतज़ार का है ।

शहर से इतने

एक ही शहर से इतने जनाज़े., हसीनाओ पे कोई पाबंदी लगाओ

Exit mobile version