उसकी गली का सफर आज भी याद है मुझे………. साहेबान…….. मैं कोई वैज्ञानिक नही था पर मेरी “खोज” लाजवाब थी
Tag: प्यार
ख़त की ख़ुश्बू
ख़त की ख़ुश्बू बता रही थी, लिखते हुए उसके जुल्फे खुली थी..!!
किसी को याद करने की
किसी को याद करने की,वजह नहीं होती हर बार… जो सुकून देते हैं वो,जहन में ही जिया करते हैं|
तूफान भी आना जरुरी है
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में… . तब जा कर पता चलता है की… कौन हाथ छुड़ा कर भागता है… और कौन हाथ पकड़ कर….
खामोशियाँ कत्ल कर रही है
खामोशियाँ कत्ल कर रही है कुछ रिश्तों को… चलो आज मिलकर उन रिश्तो को दफ़न कर दे…
तेरे बिना मैं मुकम्मल तो नहीं
तेरे बिना मैं मुकम्मल तो नहीं, फिर भी जाने दे रहा हूँ तुम्हें ,वक़्त की तरह …
ये दिल जो तेरे दर्द से
ये दिल जो तेरे दर्द से आशना हो गया है, अब इस दर्द को हम तेरी मेहरबानी लिखते हैं …
यहां है हर एक
यहां है हर एक अब ज़ात पांत का कैदी। दिखे है बच्चा बूढ़ा औ जवान पिंजरे में।
पहाड़ो से जो गिरते हैं
पहाड़ो से जो गिरते हैं खड़े हो ही जाते हैं। मगर गिरना कभी अपनी नज़र अच्छा नहीं लगता।
कोई चिड़िया रास्ता भूलकर
कोई चिड़िया रास्ता भूलकर कमरे के अंदर आ जाये, तो पंखा बंद कर उसे रास्ता दिखाना भी मोहब्बत है !