ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से देखकर मेरी चाहत को अक्सर तराजु टुट जाते है |
Tag: प्यार
गुस्सा करने के बदले
गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है क्योंकि गुस्सा दुसरों को तकलीफ देता है जबकि आंसु चुपचाप आत्मा में से बहकर ह्रदय को स्वच्छ करते हैं |
ये वक्त भी
ये वक्त भी क्या ग़जब चीज़ है ख़ुशी के समय कैसे कट जाता है पता भी नहीं चलता दुःख़ के समय एक एक पल काटना मुश्किल कर देता कई बार बीते हुए वक्त का घाव इतना गहरा होता है कि वो हर पल परेशान करता है और कई बार बीते हुए वक्त के कुछ हसीन… Continue reading ये वक्त भी
हर रात तुम्हारी याद में
हर रात तुम्हारी याद में ये आँचल भीग जाता है,… और भीग के पूछता है मुझसे.. कि क्यों याद करते हो उसे जो किसी और की बाहों में सो जाता है….???
ख्वाबो की बातें
ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो, मैं तो रात गुजारता हुँ चाँद को देखने में…
चाँद तारो में
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका|
ग़म किस तरह हो
ग़म किस तरह हो कम जो मिले ऐसे ग़म-गुसार, ग़म की नज़ाकतों को जो पहचानते नहीं..
मेरी आँखों से
मेरी आँखों से बना तेरी आँखों का चेहरा, गैरो की आँखों से जो देखा नहीं जाता।। सहानुभूति नहीं, इश्क़ ग्रन्थ हो तुम, जिसे सरेआम नासमझों के बीच फेंका नहीं जाता।।
न कायदे न फायदे…
न कायदे न फायदे… न राहत न सुकूँ…. फिर भी तू मोहब्बत है मेरी जिन्दगी में नहीं फिर भी सफ़र में हूँ…तेरे!!
न तेरी अदा
न तेरी अदा समझ में आती है ना आदत ऐ ज़िन्दगी, तू हर रोज़ नयी सी,हम हर-रोज़ वही उलझे से..