बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है , . . . कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना…..
Category: Zindagi शायरी
खेलने की उम्र थी
जिन खिलौनों से खेलने की उम्र थी उसकी…….. मैंने उन खिलौनों को उसे सड़क पर बेचता पाया……!!!!!
कब्र को देख
कब्र को देख के ये रंज होता है दोस्त ,, के इतनी सी जगह के लिए मरना पड़ा ..
यूँ तो गलत नही
यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के ,, लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है .
मत पूछ वज़ह
मत पूछ वज़ह…तु पसंद हैं बेवज़ह…
सहारा-ए-फसाना
अकसर हकीकत जानते हुए भी, सहारा-ए-फसाना लिये जा रहे हैं …!
शक करती है दुनिया
लाख समझाया के शक करती है दुनिया, मगर ना गयी आदत मेरी मुस्कुरा के गुजरने की..
वजह नफरतों की
वजह नफरतों की तलाशी जाती हैं, मोहब्बतें तो बिन वजह ही हो जाया करती हैं.
ये कच्चे रिश्ते
मुझे तेरे ये कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते या तो लोहे की तरह जोड़ दे या फिर धागे की तरह तोड़ दे .!
देखी जो नब्ज़
देखी जो नब्ज़ मेरी तो हसकर बोला हकीम…. जा दीदार कर उसका जो तेरे हर मर्ज़ की दवा है..