कम दिल के कुछ अरमान करके देखते हैं सफर जिंदगी का आसान करके देखते हैं|
Category: Shayri
खत्म न होने वाली तलाश
कभी खत्म न होने वाली तलाश लगती है ये जिंदगी मुझे सीता का बनवास लगती है|
ऐसा कोई साधन नहीं
ऐसा कोई साधन नहीं जो टूटे दिल को जोड़ पाये साहब, आओ में अपने तजुर्बे से पोतकर उससे समेत तो लूँ..
मन की बात
मन की बात.. लोग सुबह उठकर खबर पढ़ना चाहते है, लगी आग की रांख को छूना चाहते है..
खुली किताब सा था
अपना किस्सा खुली किताब सा था, बस कोई अपने नाम के कुछ पन्ने मोड़ गया था।
जिनका मुकाम बेवफाई हो
वो राहें किस काम काम की जिनका मुकाम बेवफाई हो।।
मुझे गम भी
मुझे गम भी दिल से अजिज है ये भी उनकी दी हुइ चिज है|
यादों की रसद
जख्म अब तक तुम्हारी यादों की रसद पे ज़िंदा है|
तन्हाई लिखते समय
तन्हाई लिखते समय तुम मेरे सबसे पास थी|
कच्ची नसों में
कच्ची नसों में रंज जब चुप उतरता है काफिये साँसों के रूह-ए -शायर से मिल पाते नहीं|