तुझसे दूर भी हूँ मैं ..और पास भी.. कहने को खुश भी हूँ मैं और उदास भी…
Category: Hindi
खुद को बहलाने की
खुद को बहलाने की इक तरकीब सुझा रक्खी है, उलझनों के सिरहाने इक उम्मीद बिठा रक्खी है।।
किसी के इंतेज़ार में
किसी के इंतेज़ार में कट रहे किसी पल की तरह, आज फिर याद आ रही है वो कल की तरह।।
हार तय मानकर
हार तय मानकर रूप के इस घमासान में, चाँद भी छुप के बैठ गया है आसमान में।
वो झूठे हैं
वो झूठे हैं जो ये कहते कि बचपन फिर नहीं आता,, तूझे माँ जब भी देखूं मेरा बचपन लौट आता है………..
देखो ऐसा भी होता है
देखो ऐसा भी होता है रश्मे-प्यार में, एक चाँद बैठा है दूजे के इंतज़ार में।
मैं कोई छोटी सी
मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं थी बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने!!! “आपकी हर एक शायरी गजब ढा देती है”
उम्र लगी कहते हुए
उम्र लगी कहते हुए….दो लफ्ज़ थे एक बात थी,, एक दिन सौ साल का..सौ साल की वो रात थी..!!!
महफिल लगी थी
महफिल लगी थी बद दुआओं की, हमने भी दिल से कहा., उसे इश्क़ हो, ! उसे इश्क़ हो!! उसे इश्क़ हो !!!
तेरे दिल में
तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर… फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं..