अश्क़ भी पूंछ रहे है अब सबब क्या है क्या तुमने सुना है अश्को का लहू होना|
Category: हिंदी
यादों में ना ढूँढो
यादों में ना ढूँढो हमें मन में हम बस जायेंगे तमन्ना हो अगर मिलने की .. तो, हाथ रखो सीनें पर.. हम धड़कनों में ही.. मिल जायेंगे…
सिसकियों कि भी
सिसकियों कि भी अपनी दास्तां हैं, न गए हुए को वापिस पाती हैं, न जो रह गए अपने उनको चैन से जीने देती है।
हम मुसाफिर नहीं
हम मुसाफिर नहीं जनाब, बिन मंजिल के सफर करना फितरत नहीं हमारी।
मंजिलो का शौंक
सबको मंजिलो का शौंक है मुझे रास्तों का !!
वो मर गया होता तो
वो मर गया होता तो तसल्ली रहती…. गिला ये है कि वो मुकर गया अपनी बात से…
ख्वाब कोई देखे
ख्वाब कोई देखे नही कई दिन से आमिर! चैन से सोये हुए अरसा हो गया है !
माना मौसम भी
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे… तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं…!!!!
हम रखते है
हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर, हम से बदले नहीं जाते रिश्ते, लिबासो की तरह|
बड़ी अजीब है
बड़ी अजीब है तू ज़िन्दगी गरीबो को उन महलो के सपने दिखाती है जिनमे अमीरों को नींद नहीं आती